Skip to main content

Ramlila of Cricket players in world cup 2011


खिलाडियों की रामलीला या वर्ल्ड कप २०११ कॉमेडी

Cricket lanka dhahan


Cricket lanka dhahan




जैसे की हम सभी जानते है की वर्ल्ड कप २०११ भारत ने जीत लिया तो ऐसा लगा जैसे श्री रामचंद्र जी ने लंका जीत ली हो . हमने लंका तो जीत ली पर किस खिलाडी ने कौन सा रोल किया यह तो किसी ने बताया ही नहीं.
मै बताना चाहता हूँ

रामायण के मुख्या पत्र थे राम,लक्ष्मन,और हनुमान जी मेरे ख्याल से राम की भूमिका खुद सचिन ने निभाई और लक्ष्मण की भूमिका में रहे हमारे वीरेंदर सहवाग.

जिन्होंने आखिरी लड़ाई वो है हमारे धोनी भाई रामायण में हनुमान जी ने अहिरावन को मार के आखिरी लड़ाई लड़ी थी तो धोनी ने आखिरी शोट मर के फ़ाइनल मैच जीता जो की एक मिशल बन गया.

अहिरावन की भूमिका में रणदिव रहे . लंकापति नरेश की भूमिका में तो कुमार संगकारा जी थे जिन्हों ने जीजान से लड़ाई की परन्तु अंत में जीत तो राम की ही होनी थी

कुम्भकरण की भूमिका में लसित मलिंगा के अलावा कोई नहीं जम सकता जिन्होंने अपने हावभाव से सभी को डरा दिया था .

मेगनाथ की भूमिका महेला जैवार्दाने ने बखूबी निभाया और जमकर batting करके उन्होंने अपनी सकती का भरपूर एहसाश दिलाया. नल और नील की भूमिका में गंभीर और विरत कोहली रहे जिन्होंने पत्थर की पूल बनके सबकी नैया पार लगा दी.

सुग्रीव की भूमिका हरभजन ने अंगद की भूमिका में जहीर खान और जामवंत की भूमिका नेहरा ने निभाई जिन्होंने कशी बोवलिंग करके लड़ाई जीतने में सहयोग दिया.
सहवाग जो की घायल हो गए थे बाद लगने के बाद पर हनुमान जी ने उन्हें बचा लिया .

युवराज सिंह जी ने अंगद की भूमिका निभाई और आखिरी तक लड़ाई में हार नहीं मानी. बाकी बचे योद्धाओं ने अच्छा साथ दिया और आखिर में हम यूद्ध जीत गए.

अंतर सिर्फ इतना था की रामजी यूद्ध जीतने लंका गए थे पर इस लड़ाई में खुद लंका की सेना ने चढाई की थी /

जय हो श्री राम चन्द्र की जय हो लखन लाल की जय हो बजरंग बलि की.

Popular posts from this blog

Sanskrit word meaning in Hindi for Profession,vegetables and other things

Village vs city in form of poem

Jijamata Udyaan Rani Bagh Byculla Mumbai

हम मुंबई के भायखला इलाके में स्थित रानी बॉ, के बारे में कुछ साझा करना चाहते हैं। यह भायखला स्टेशन के पूर्वी दिशा में स्थित है। मैं इस यात्रा के दौरान कुछ छवियों को साझा करना चाहते हैं। If you want to know more details information about Rani baugh then you can visit these links. Jijamata Udyaan Victoria Gardens or Rani Jijamata Udyaan Mumbai/ I hope you will get details as you want .