Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2013

How to detect fake nakali or jaali note of Rs 1000 and 500

नकली नोट का बहिष्कार करें आजकल बाजार में नकली नोट की भरमार है अब समय आ गया है हमें जागने का नकली नोट को बाजार में चलने से रोके नोट ५ सो और १ हजार का नोट लेने से पहले नोट की जांच अच्छी तरह से करे अगर हम नहीं जागेंगे तो जाली नोट कारोबारों के हौंसले बुलंद हो जायेंगे । अब मै कुछ लिंक शेयर करना चाहता हूँ जिसे पढ़कर नकली नोट की पहचान कर सकेंगे एक ही नजर में Security Features on Indian Banknotes Detect Fake Rs 500 and Rs 1000 Indian currency notes To Identify Rs. 1000 Fake Note कुछ और बातें मै शेयर करना चाहता कि किस परिस्थिति में नोट की चेकिंग जरूर करे । १. जब कोई ५ सौ या १ हजार के नोट का छुटा पैसा मांगे तो समझ ले कि दाल में कुछ जरूर काला है। २. जब कोई दुकानदार से कोई सस्ती चीज ख़रीदे और ५ सौ रूपये का नोट दे । ३ कोई ५ सौ रूपये देकर आप को बातों में अटका रहा हो । ४ नोट थोडा हल्का लग रहा हो तो जरूर चेक करें । ५ लिंक में लिखे इंस्ट्रक्शन को अच्छी तरह से दिमाग में बैठा ले या याद कर लें इसे अपनी आदत बना ले नोट लेने में जल्दीबाजी न करें ।