Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sharing jokes

Chutkula on Hindustani bhai and Pakistani Bhai

एक चुटकुला में शेयर करता हूं ज्यादातर लोगों ने उसके बारे में सुना भी होगा बच्चे बार-बार बोलते हैं मुझे चुटकुला सुनाओ  मेरे मन में विचार आया क्यों ना चुटकुले को शेयर कर दिया जाए तो जो बच्चे मुझसे चुटकुले सुन नहीं सकते कम से कम पढ़ ले. एक जगह  हिंदुस्तान का बॉर्डर था बॉर्डर के उस पर पाकिस्तानी भाई रहता था और बॉर्डर के इस पार हिंदुस्तानी भाई  रहता था.  पाकिस्तानी भाई ने एक मुर्गी पाल रखी थी. उसकी मुर्गी रोज अंडा देती थी पाकिस्तानी भाई अंडे को उबाल कर खा जाते थे,   मुर्गी एक दिन बॉर्डर के दीवार पर बैठी हुई थी अंडा देने जा रही थी मगर मुर्गी की पूंछ हिंदुस्तानी भाई की तरफ थी हिंदुस्तानी भाई ने देखा कि मुर्गी अंडा देने वाली है तो उन्होंने हाथ लगा कर अंडे को ले लिया| पाकिस्तानी भाई आज सोच में पड़ गया कि आख़िर उसकी मुर्गी ने अंडा क्यों नहीं दिया तो उन्होंने हिंदुस्तानी भाई को पूछा क्या तुमने मेरी मुर्गी को अंडा देते हुए देखा हिंदुस्तानी भाई ने कहा मुर्गी ने अंडा दिया और मैंने ले लिया तो पाकिस्तानी भाई ने कहा मेरी मुर्गी थी तो अंडा मेरा  अंडा मुझे दे...