Skip to main content

Posts

Showing posts with the label T -20 world cup 2014 final Srilanka vs Bharat

T -20 world cup 2014 final Srilanka vs Bharat

टी २० वर्ल्ड कप २०१४  फाइनल (श्रीलंका ,भारत ) आज ६ अप्रैल २०१४ को टी २० वर्ल्ड कप २०१४ का फाइनल मैच हुआ जो कि भारतियों के लिए एक बुरा दिन साबित हुआ । श्रीलंका बड़ी आसानी से यह मैच जीत लिया । इस मैच को जीतने के लिए भारत को ५० रन कम पड़ गए । इस मैच को रहाणे और युवराज सिंह एक कमजोर कड़ी के रूप में साबित हुए । २२ गेंदो में सिर्फ ११ रन अगर २२ गेंदो पर २२ रन भी मारे होते तो कहानी कुछ और ही होती । उसके बाद जब रैना को आना चाहिए तो धोनी ने आकर ८ बाल ख़राब कर दी । कुल मिला के ऐसा लग रहा था जैसे मैच फिक्स हो इसलिए उनके बल्ले में जंक  लग गया । विराट कि कोसिस अच्छी थी पर ख़राब सपोर्ट के चलते सब पर पानी फिर गया । गेंदबाजों ने कुल मिला के अच्छा किया पर रन कम होने के कारण कुछ नहीं हो सका ।   कुल मिलकर यह मैच दर्द भरा रहा ।  फिर भी श्रीलंका कि टीम को टी २० वर्ल्ड कप २०१४  जीतने के लिए हार्दिक बधाई ।