Skip to main content

Posts

Showing posts with the label kahani kachauri ki

Why Monopoly is required

मोनोपोली क्यों जरूरी है अगर जिंदगी में आप खूब पैसा कामना चाहते है तो एक तरीका है और वो तरीका है मोनोपोली । अगर आप कोई बिज़नेस करने जा रहे है तो जिस प्रोडक्ट में मोनोपोली  होगी तो प्रोडक्ट ज्यादा बिकेगा ।  मोनोपोली  के मैंने बहुत सारे उदाहरण देखे है ।परन्तु एक घटना के बारें में मै  लिखना चाहता हूँ |   एक बार मै  उदयपुर राजस्थान गया हुआ था ।  एक बाजार में दो दूकान थी और दोनों दुकान में कचौरी बिक रही थी परन्तु एक दूकान में खूब भीड़ थी दूसरी दूकान में सिर्फ १ या २ ग्राहक थे ।  मैंने कहा चलो में दोनों दूकान की कचौरी खाता है पहले में काम भीड़ वाली दुकान पर गया कचौरी खाई कचौरी ताज़ी और स्वादिस्ट थी फिर में दूसरी दूकान पे गया जहाँ ज्यादा भीड़ थी बड़ी देर बाद कचौरी खाने का नंबर आया कचौरी खाने के बाद पता चला की दोनों दूकान की कचौरी का स्वाद तो एक जैसा था फिर वहां  भीड़ ज्यादा यहाँ काम क्यों ।  फिर थोड़ी देर बाद भीड़ वाली दूकान ने पीने के लिए पानी दिया तब पता चला की अंतर क्या है । दूकानदार ने जो पानी दिया था वो हींग का ठंडा पानी था जो गैस को मार देता है ।  मैंने कहा धन्य है दूकानदार का दिमाग