Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Jaago Aur Jagaao

Jaago Aur Jagaao

जागो और जगाओ  दोस्तों हम अपनी परेशानियों के लिए हमेशा दूसरों को दोष देते रहते है पर अपने अंदर का दोष कभी नहीं दूर करते । हम यह भी कहते है की सरकार ने ये नहीं किया वो नहीं किया ।  में आप से पूछता हूँ अगर मुझे कुछ दिक्कत है तो आपको कैसे पता चलेगी आपको तब तक नहीं पता चलेगी जब तक में आपको बताऊंगा  नहीं । आप जब तक अपनी दिक्कत सरकार को नहीं बताओगे तब तक दिक्कत दूर कैसे होगी । आज के दौर की सरकार एक अच्छी सरकार है मुझे विस्वाश है की सरकार आपके हर परेशानी पर अमल जरूर करेगी बस आपको एक कदम बढ़ाना है सरकार द्वारा प्रदान की  गई वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करो । प्रधानमंत्री मोदी जी की खुद के नाम की भी वेबसाइट है  वहा जाये और रजिस्ट्रेशन करे । मैंने अब तक जो भी दिक्कत और परेशानी लिखी उस पर अमल जरूर हुआ है अब आपकी बारी है अपनी समस्या के बारे में लिखने की । मेरा तो काम ही है जागो और जगाओ ।