Skip to main content

Posts

Showing posts with the label khajur tree

Khajur tree

खजूर का पेड़ मेरा गाँव उत्तर प्रदेश में है मेरे घर के द्वारे एक बहुत बड़ा खजूर का पेड़ था । खजूर का पेड़ देखने में बहुत ही सुन्दर लगता था क्यों कि वो पेड़ बिलकुल सीधा था और 3 किलोमीटर दूर से दिखाई देता था मैं खजूर का पेड़ देख के लोगों को बताता था देखो वो रहा मेरा घर और मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता था । रोज चिड़ियों की चहक सुनाई देती थी बहुत अच्छा लगता था । और उसका फल तो बहुत ही मीठा था । एक दिन की बात है मेरे चाचा के एक दोस्त आये और बोले मै अपना घर बनवा रहा हूँ और मुझे एक सीधा लम्बा पेड़ चाहिए ए खजूर का पेड़ मेरे काम आ सकता है पहले तो मेरे चाचा ने मना कर दिया पर बहुत जोर देने के बाद वे मान गए । अगले दिन कुछ लोग आये और खजूर के पेड़ को काटने लगे । मैंने देखा तो मुझे बहुत दुख हुआ मैंने उन्हें बहुत रोका पर बड़ो के आगे मेरी एक न चली । थोड़ी देर में पेड़ कट के गिर गया । उसमे से बहुत सारी चिड़ियों के बच्चो की जान चली गई । मेरा पूरा द्वार सूना हो चूका था । उस बात का दर्द मुझे आज भी है पर किसी को मेरे दर्द का एहसास ही नहीं हुआ । मुझे मेरे पेड़ की बहुत याद आती है आज फिर याद आ गया वो लम्हा इसलिए...