Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Dard E Tanhai

Dard E Tanhai

तन्हाई मुझे लगता है की मेरे पास कोई है जो हमेशा तो नहीं पर अकेले में मिलती है | यह और कोई नहीं मेरी तन्हाई है ,मेरा हमदम दोस्त नहीं जनता मै कौन है | पर ये तन्हाई करमजली मेरी सारी दास्ताँ बयां करती है | तन्हाई मुझसे कहती है ये करलूं वो करलूं कभी ख़ुशी के पल तो कभी आंसू भर लूं | मेरी तन्हाई मुझे रोज सताती है , न चाहते हुए भी होने का अहसाश कराती है | कभी बिस्तर पर तो कभी कंप्यूटर स्क्रीन पर भी नजर आती है | कभी कभी तो भीड़ भाड़ में भी नजर आती है | लाख कोसिस की कि दूर हो जाये मेरी तन्हाई | पर जितना दूर करता हूँ उतने करीब हो जाती है तन्हाई | एक दिन मेरी तन्हाई से हो गया मेरा समझौता | तन्हाई ने कहा मेरे यार लगता है तुम हो मुझसे बहुत दुखी | तुम्हे तुम्हारी तन्हाई का वास्ता बताती हूँ एक रास्ता | तन्हाई के कहने पर मैंने कुछ ही दिनों में करली शादी | मैंने तन्हाई का अदा किया सुक्रिया कि उसने मुझे नै राह दी | कुछ दिन तो बहुत अच्छा लगा बिना तन्हाई के | अभी तक कानो में गूँज रहे थे सुर सहनाई के | सब कुछ मानो स्वर्ग सा मिल गया | होठों में मुस्कराहट दिलों में फूल खिल गया | पर ...