Skip to main content

Posts

Showing posts with the label advantages and disadvantages of money

Money Money and Money

पैसा पैसा और पैसा पैसा ऐसी चीज है जो पूरी दुनिया को संचांलित करती है किसी को ख़ुशी तो किसी के लिए गम है पैसा. सभी जितना पैसे से प्यार करते है उतना न तो भगवन और न ही किसी अपने को क्यों की सबके लिए प्यार भी है पैसा . इतना तो हम सभी जानते है की दुनिया की हर एक वस्तु पैसे के ताकत से कड़ी की गई है यहाँ तक की पैसे से जिंदगी और जान तक की भी सौदेबाजी होती है . पैसा है तो सुकून है सन्ति है भूखो को रोटी पाने के लिये भी पैसे देना पड़ता है वर्ना भूंखे ही सोना पड़े. मै सोचता हूँ भगवान ने पैसे को इतनी ताकत क्यों दे दी जिससे उसकी ही कीमत कम हो जाये सायद इसके पीछे भी कोई रहस्य होगा. पैसा एक ऐसी चीज है जो जितना भी हो कम ही लगता है दिल करता है थोडा और बढ़ जाये इसलिए हम थोडा और के चक्कर में दौड़ते जाते है पर थोडा और तो पूरा ही नहीं पड़ता कभी वो तो थोडा का थोडा और ही रहता है. मै संक्षिप्त में बताना चाहता हूँ की पैसा क्या क्या करता है पैसा से खाना मिलता है खाना बनाने वाली मिलती है रोटी कपडा और मकान एंड दुकान मिलती है हर जरूरत की चीज जैसे साबुन तेल लोन गैस इत्यादि पैसे से मुर्ग मुसल्लम औ...