Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Paap ka bhagidar kaun hai

Paap ka bhagidar kaun hai

पाप का भागीदार मेरा एक दोस्त है उसका नाम है संजय वो साकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार का भोजन करता है परन्तु मांसाहारी में चिकेन के आलावा कुछ नहीं खाता था एक दिन उसे दुसरे दोस्त ने उसे खाने पे बुलाया और बकरे का मांस पेश किया । पहले तो संजय ने सोचा की नहीं खाऊंगा पर बार बार कहने पर खा लिया । दुसरे दिन संजय मुझे मिला तो बताया मैंने कल मटन खा लिया अब खा लिया तो खा लिया उसने खिलाया तो वो ही पाप का भागीदार हुआ न । तो मैंने कहा नहीं मै तुम्हे तीन लाइन में बताता हूँ किसने क्या कमाया । कसाई ने बकरा काटा तो पैसा कमाया दोस्त ने तुम्हे खिलाया तो दोस्ती कमाई तुमने खाया तो पाप कमाया ।