ॐ साईं नमः इस संसार में बहुत से लोग है जो भगवान को मानते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो नहीं मानते है कहते है सब कर्म करने से ही मिलता है लेकिन यह भी सच है कि इस दुनिया में कुछ ऐसे इन्सान है जो भगवान को सब कुछ मानते है और भगवान का नाम रटते ही सारे दुःख गायब से प्रतीत होने लगते है | आप साईं बाबा को ही देखें उनका नाम लेते ही जैसे मन को शांति सी मिलती है | हमें साईं बाबा का ब्रत नौ गुरुवार को सच्चे मन से रखना चाहिए | साईं बाबा उसपर अपनी कृपा जरुर बरसाते है | मन में धैर्य रख के अपनी इच्छा साईं बाबा के सामने प्रकट करें या उपवास रखे | धीरे धीरे आपके कस्ट दूर हो जायेंगे आप खुश नजर आने लगेंगे | आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएँगी लेकिन साईं बाबा का जब हम नौ ब्रत रखें और उनका नवें गुरूवार को उद्यापन करना चाहिए इसमें दीन दुखियों और गरीबों को आप अपनी यथा सकती अनुसार भोजन कराएँ और उनका साईं बाबा कि किताब खरीदें और अपने सगे सम्बन्धी और दोस्तों बाट दे तो साईं बाबा उससे खुश होकर उसकी इच्छा पूरी करतें है | बहुत से ऐसे लोग है जिनकी अपनी कुछ समस्याएं या इच्छाएं होती है तो उसे इस ब्रत को रख...
Knowledge Sharing from life experience ,Interesting incidents,short stories,philosophy,Legend,Life and Death Research,My life events sharing etc.