Skip to main content

Posts

Showing posts with the label blogger blog

आज ही नामांकन करे गूगल में

आज ही नामांकन करे गूगल में  प्यारे दोस्तों आओ हम जाने की हम इन्टरनेट से पैसे कैसे कमायें . इन्टरनेट से पैसे कमाने के बहुत रस्ते है जैसे ईमेल मार्केत्टिंग, बाहरी प्रोजेक्ट से और डाटा एंट्री काम ! लेकिन ये सभी रास्ते सभी नहीं जानते और बहुत ठगी भी होती है. अगर आप अच्छा ब्लॉग लिख सकते है तो फिर आप गूगल विगाप्ती(adsense) सीखें  सबसे पहले गूगल विगाप्ती (adsense) के लिए अपना अकाउंट प्राप्त करें उसके बाद ब्लॉग में अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान करें  गूगल विगाप्ती में अकाउंट प्राप्त करना इतना आसान नहीं होता अगर आप अच्छा ब्लॉग लिखेंगे तो ही आपका अकाउंट अप्प्रोव होगा. अकाउंट मिलने के बाद आप अच्छा पैसा  कमा  सकते है अगर कोई आपके ब्लॉग पर आकर विज्ञापन खोलेगा तो उसका लाभ आपको मिलेगा अगर आप मेहनत करेंगे तो नतीजा बहुत अच्छा हो सकता है जितना आप नौकरी से कमा रहें है उतना ही आप गूगल से कमा सकते बस आप में थोड़ी लगन और विस्वास होना जरूरी है. ब्लॉग लिखे तो कृपया खुद लिखे कहीं से नक़ल न करें और जानबूझ कर किसी विज्ञापन पर क्लिक न करें और न ही किसी से ...