Skip to main content

Posts

Showing posts with the label farming work

मेरी विनती प्रधान मंत्री जी से | Cow and Farmer both are unhappy

प्रिय प्रधानमंत्री जी, इस पोस्ट के द्वारा प्रधान मंत्री जी से कुछ विनती करना चाहूंगा  | उत्तर प्रदेश में गायों  की विक्री बंद होने के कारण किसान गायों को   खुला छोड़ देते है इससे फसलों को  बहुत नुकसान हो रहा है | बहुत किसानों ने खेतों  के चारो ओर तार बिछा दिए है अक्सर उसमे फंसकर कुछ गायों की मौत भी  हो जाती है. और लोगों को  खेतों में चलने में दिक्कत होती |   कृपया इसके  लिए कुछ कीजिये कि  किसान गायों  को पालें और तारों को हटाएँ |  धन्यवाद आपका अपना संतोष सिंह