Skip to main content

Posts

Showing posts with the label dangers man

Badmashon ka sangam bhag do

To read part one of this story visit here बदमाशों का संगम भाग एक बदमाशों का संगम भाग दो जैसा की मैंने पहले भाग में कुछ लडको के बारे में लिखा था जैसे की दिवाकर , राणा , धीरज, जीतू, आशो इत्यादि | ऐ सुबह दस बजे के बाद स्कूल में आ जाते थे और दादागिरी शुरु कर देते थे | कभी किसी की पिटाई की तो कभी किसी लड़की को छेड़ते थे कुछ न कुछ तो चलता ही रहता था | सभी कुछ ना कुछ धूम्रपान करते थे कोई गुटके का सौकीन तो कोई सिगरेट और कोई बीडी या तम्बाकू का | दिवाकर उनमे से नंबर एक नशेडी था जब देखो तो खुटका मुह में रहता था | सभी का कुछ न कुछ गपसप चलता रहता था | एक सीधा साधा लड़का था जो की इन सब के बारे में नहीं जनता था एक दिन पीपल के पेड़ के नीचे बैठा था उसका नाम जगन था | थोड़ी देर बाद राणा आकर उससे गली गलोच करने लगा पर जगन को मालूम न था की राणा गुंडा है वो उससे लड़ने भिड़ने लगा | राणा को गुस्सा आ गया और चाकू निकल लिया उसे मारने के लिए | अब जगन डर और डर के भैया भैया चिल्लाने लगा | राणा ने छुरा पेट तक लाते लाते हाथ रोक लिया और हंसने लगा | ऐ सब नजारा मै भी देख रहा था | ऐसे ही न जाने कितने कारनामे ये स...