कहानी आशु की आशु जो की कभी किसी ज़माने में एक अच्छा क्षात्र रहा करता था पर कुछ गलत संगत हो जाने के कारन वो अब बदमाश हो चुका था | अभी तो साथ में चाकू और पिस्टल भी रखने लगा था सभी क्षात्रो को डरता रहता था उसे बहुत मजा आता था धीरे धीरे उसकी ५ से ६ लड़कों की गैंग ही बन गई कभी किसी लड़की को छेड़ते तो कभी किसी को पीट देते थे तो किसी का क्रिकेट का खेल बिगाड़ देते थे | दिनोदिन आशु की हरकतें बढती जा रही थी | सभी क्षात्र उससे बचने की कोसिस करते थे | एक दिन तो क्लास में आकर बहुत सारे कुर्शी और मेज़ ही तोड़ डाले | मास्टर जी आये तो सबने सिकायत कर दी तो फिर आशू का नाम स्कूल से काट दिया | नाम कट जाने के बाद भी वो स्कूल आता जाता था और गुंडागर्दी करता था उसे पढाई से कोई मतलब हिन् नहीं था | उसका बर्बाद होने का कारन यह भी था की वो कई बार हाई स्कूल में फ़ैल हो गया था तो उसकी रूचि जाती रही | धीरे धीरे समय बीतता गया जब आशो ने हर तरीके की गुंडा गर्दी कर ली तो अब कुछ बड़ा करने का सोचने लगा अब उसके कदम अपराध जगत की ओर मुड़ चुका था उसे एक लड़की पसंद आ गई धीरे धीरे वो उस पर डोरे डालने लगा सुरु सु...
Knowledge Sharing from life experience ,Interesting incidents,short stories,philosophy,Legend,Life and Death Research,My life events sharing etc.