Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Wall Papers

Happy Holi festival 2017 Wishes In India

आप सभी दोस्तों को होली  हार्दिक सुभकामनाये आप सभी को और आपके परिवार की ओर से रंगो का पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। आप व आपका परिवार हमेशा हसते मुस्कुराते रहें व हम सभी मिलकर इस पर्व को मनाएँ । चुनाव जीतने के लिए  देशवाशियो और भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई और होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। होली की हर्षित बेला पर, खुशियां मिले अपार। यश,कीर्ति, सम्मान मिले, और बढे सत्कार।। शुभ रहे हर दिन हर पल, शुभ रहे विचार। उत्साह बढे चित चेतन में, निर्मल रहे आचार।। सफलतायें नित नयी मिले, बधाई बारम्बार। मंगलमय हो काज आपके, सुखी रहे परिवार।। आप और आपके परिवार को "होली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं".