कलयुग में लंका ढहन हो ही गया वर्ल्ड कप २०११ आखिरकार कलयुग में लंका का दहन हो ही गया. धोनी ने आखिरकार हनुमान जी की भूमिका अदा कर ही दिया . अपने खेल से उन्होंने दिखा दिया की जीत आखिर में राम की ही होनी थी २ अप्रैल २०११ पूरे भारत के लिए जसन का माहोल हो गया हर जगह ढोल नगाड़े बज रहे थे लोगों ने रात के २ बजे तक डांस किया बल्ले बल्ले किया. भारत माता की जय के नारे लगे. काश ऐसा दिन रोज आये लोग इतना ही खुस रोज रहें तो कैसा होगा . खैर धोनी टीम तो करोरों लोगों को खुसिया दिया भगवन उन्हें हमेशा खुस रखे. जय हो.
Knowledge Sharing from life experience ,Interesting incidents,short stories,philosophy,Legend,Life and Death Research,My life events sharing etc.