Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Happy New Year 2016

Happy New Year 2016

नया साल मुबारक हो २०१६ आप सभी दोस्तो को मेरी तरफ से नया साल मुबारक हो | मुझे याद है बचपन मे हम अपने हाथो से कार्ड बनाकर दोस्तो मे बाँटा करते थे | कोई कविता लिखकर देता था तो कोई गिफ्ट | उस समय का जुनून ही अलग था नया साल मनाने का | आज भी लोगो मे जुनून होता है पर कोई पार्टी मे जाता है कोई कुछ और करता है | खैर आप लोग जो भी करे दिल से करे मज़ा ज़रूर आएगा | जोश को कायम रखे और दिल को जवान | मेरी भगवान से प्रार्थना है की आप सभी के घरों मे रौनक आए | नये साल का हार्दिक अभिनंदन|