Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2013

Beware from Fraud of Modeling and acting for Bollywood

अगर आप मॉडलिंग में या फिर एक्टींग में जाना चाहते है या फिर ये आपका सपना है कि आपका बेटा या बेटी एक्टिंग में काम करें तो जल्दी बाजी में कोई गलत कदम न उठायें । ऐसी वैसी जगह अपना मेहनत का कमाया हुआ पैसा न गवाएं । आजकल एक्टिंग के नाम पर बाजार में बहुत से लुटेरे बैठे हुए है । अगर नजर डालेंगे तो ये किसी मॉल जैसे र सिटी मॉल या फिर कोई और मॉल में आप से फॉर्म भरवाएंगे स्टूडियो बुलाएँगे और फोटो खीचने के नाम पर दस से पच्चीश हजार रूपये ले लेते है । फिर एक फोटो अल्बम दे देंगे और कहेंगे कि ऑडिशन के लिए कॉल करेंगे पर कॉल कभी आता नहीं आपका कॉल कोई उठाता नहीं और आपका पैसा गया । ऐसे ही अगर उन्हें १ सप्ताह में पच्चीश ग्राहक मिलते है तो उनकी हो गई अच्छी खाशी कमाई और आपकी बर्बादी । मै किसी किसी स्टूडियो का नाम तो नहीं ले सकता पर आप जैसे समझदार के लिए मेरा ये इशारा ही काफी है और जब भी आपको कोई ठग मिलेगा तो आप फसेंगे नहीं । अगर आप फसेंगे तो बहुत पछतायेंगे । अगर आप अपने सपने को पूरा करना चाहते है तो सही रास्ता चुने । किसी अच्छे इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग ले या फिर अपने बच्चे को ट्रेनिंग दिलवाएं अगर आप...

Margidhwa the Dog story

मर्गिध्वा मेरे घर के पीछे बुधई बाबा का घर था उनका एक लड़का जिसका नाम पुल्लू था एक बार कही जा रहा था तो एक छोटे से कुत्ते का बच्चा मिला जो सो रहा था और जैसे बहुत भीगा भीगा सा लग रहा था पुल्लू ने उसे देखा तो दया आ गई और उसे उठा के देखने लगा पर वो उठ ही नहीं रहा था जैसे लगा रहा था की मर गया है । पुल्लू ने सोचा की चलो इसे जमीन में गाड देता हूँ । उसने गड्ढा खोद कर उसमे उस बच्चे को रख दिया पर जैसे ही मिटटी डाला वो पौन करके बोला देखा तो वो जिन्दा था तो पुल्लू उसे घर ले आया और क्योंकि वो मरने से बचा था इसलिए इसका नाम मर्गिध्वा रख दिया । दिन बीतते गए अब मर्गिध्वा बड़ा हो रहा था तो उसकी सैतानी बढती जा रही थी कभी मेरे घर की रोटी चोरी कर लेता तो कभी किसी और की एक बार तो हद ही हो गई मेरे घर का एक नौकर था उसकी खाने के साथ आदत थी की हर बार रोटी मुह में डालने का बाद मुह को ऊपर की ऒर करके खाना खाता था । मर्गिध्वा सामने ही बैठा था बहुत देर हो गई जब मर्गिध्वा ने देखा की खाना उसे नहीं मिलने वाला तो बाबु ने जैसे ही मुह ऊपर किया मर्गिध्वा उनकी थाली में ही खाने लगा जब बाबु ने देखा तो पूरा खान गायब हो ...