पैसा पैसा और पैसा
पैसा ऐसी चीज है जो पूरी दुनिया को संचांलित करती है किसी को ख़ुशी तो किसी के लिए गम है पैसा. सभी जितना पैसे से प्यार करते है उतना न तो भगवन और न ही किसी अपने को क्यों की सबके लिए प्यार भी है पैसा .
इतना तो हम सभी जानते है की दुनिया की हर एक वस्तु पैसे के ताकत से कड़ी की गई है यहाँ तक की पैसे से जिंदगी और जान तक की भी सौदेबाजी होती है . पैसा है तो सुकून है सन्ति है भूखो को रोटी पाने के लिये भी पैसे देना पड़ता है वर्ना भूंखे ही सोना पड़े.
मै सोचता हूँ भगवान ने पैसे को इतनी ताकत क्यों दे दी जिससे उसकी ही कीमत कम हो जाये सायद इसके पीछे भी कोई रहस्य होगा.
पैसा एक ऐसी चीज है जो जितना भी हो कम ही लगता है दिल करता है थोडा और बढ़ जाये इसलिए हम थोडा और के चक्कर में दौड़ते जाते है पर थोडा और तो पूरा ही नहीं पड़ता कभी वो तो थोडा का थोडा और ही रहता है.
मै संक्षिप्त में बताना चाहता हूँ की पैसा क्या क्या करता है
पैसा से खाना मिलता है
खाना बनाने वाली मिलती है
रोटी कपडा और मकान एंड दुकान मिलती है
हर जरूरत की चीज जैसे साबुन तेल लोन गैस इत्यादि
पैसे से मुर्ग मुसल्लम और तरह तरह के मांस खरीद सकते है
गाड़ी और ड्राईवर खरीद सकते है
क्षिक्षा और दीक्षा खरीद सकते है
प्यार को खरीद तो नहीं पर maintain कर सकते है
सराब और सबाब खरीद सकते है
खुद को बर्बाद करने का हर मजा खरीद सकते है
किसी केस को जीतने के लिए वकील को खरीद सकते है
पीने के पानी से लेकर कोल्ड ड्रिंक और अल टाइप ऑफ़ ड्रिंक खरीद सकते है
और साड़ी चीजे जो दिखती है पैसे से खरीदी जा सकती है
ये चीजे पैसे से नहीं खरीदी जा सकती
किसी का सच्चा प्यार
किसी की सच्ची दोस्ती
साचा रिश्ता
भगवान
रियल परेंट्स
ज्ञान
गुरु