बुधई
बुधई जो की एक बहुत गरीब आदमी था वो हमारे गाँव के घर के पीछे रहता था उसकी उम्र ६५ साल की थी वो लोनिया जाति का व्यक्ति था बहुत सीधा साधा इन्सान था उसके ४ बेटे और २ बेटी थी | मेरे पिता जी परदेश में नौकरी करते थे उस समय हम लोग भी गरीबी रेखा में ही जी रहे थे पर बाकि गाँव वालों से बेहतर थे क्यों की पापा को मास्टर की नौकरी मिल गई थी वो भी सरकारी | पापा साल में २ बार ही घर आते थे जब भी घर आते थे तो बुधई खूब तेज आवाज लगता था संतोष तुम्हारे पापा आ गए और हम सुन कर तेजी से भाग कर आते थे पापा आ गए पापा आ गए बिस्कुट लाये होंगे , मिठाई लाये होंगे |
धीरे धीरे हमें बुधई के आवाज की आदत लग गई क्यों कि कोई भी आता तो बुधई आवाज जरूर देता था | बुधई को छोटे छोटे पिल्लै पालने का भी सौक था और हम दिन भर उन पिल्लों के साथ खेला करते थे | बुधई के नरमदिली और पिल्लों के प्रति उसका प्यार हमें देख कर अच्छा लगता था |
पिल्लों के साथ साथ वो बकरिया भी पालता एक दिन एक बकरी बीमार हो गई तो रात भर दर्द से चिल्लाती रही बुधई से रहा नहीं गया और उसे मुक्त करने के लिए उसे मौत के हवाले करा दिया | तम्बाकू खाना बुधई का सौक था |
दिन गुजरते गए उसके बेटे बड़े हो गए बेटियों कि शादी हो गई | एक दिन बहुत ठण्ड हो रही थी उसके पास स्वेटर नहीं था तो पापा ने उसे अपना नया स्वेटर दिया वो ख़ुश हो गया दो तीन साल गुजर गए फिर एक दिन सुनने में आया कि बुधई बहुत बीमार हो गया और अब सायद ऊपर से बुलावा आ चूका था | साम हो गई उसके बीबी बच्चे सभी उसके पास बैठे हुए थे बुधई कि आवाज नहीं निकल रही थी परन्तु थोड देर में उसने आवाज दी जावो सब लोग खाना बना के खा लो मै ठीक हूँ |
सब लोग अस्वस्त होकर खाना बनाने के लिए चले गए थोड़ी देर बाद खाना खा के वापस आये तो बुधई को आवाज देने लगे पर बुधई ने मुह न खोला | डॉक्टर को बुलाया गया तो बुधई को मृत घोषित कर दिया गया |
सभी रोने लगा हमें खबर लगी तो हम सब दौड़े दौड़े आये और रोने का मंजर सुबह तक चलता रहा |
आज हमारे बीच बुधई नहीं है अब जब पापा आते है तो हम बुधई को जरूर याद करते है |
बुधई जो की एक बहुत गरीब आदमी था वो हमारे गाँव के घर के पीछे रहता था उसकी उम्र ६५ साल की थी वो लोनिया जाति का व्यक्ति था बहुत सीधा साधा इन्सान था उसके ४ बेटे और २ बेटी थी | मेरे पिता जी परदेश में नौकरी करते थे उस समय हम लोग भी गरीबी रेखा में ही जी रहे थे पर बाकि गाँव वालों से बेहतर थे क्यों की पापा को मास्टर की नौकरी मिल गई थी वो भी सरकारी | पापा साल में २ बार ही घर आते थे जब भी घर आते थे तो बुधई खूब तेज आवाज लगता था संतोष तुम्हारे पापा आ गए और हम सुन कर तेजी से भाग कर आते थे पापा आ गए पापा आ गए बिस्कुट लाये होंगे , मिठाई लाये होंगे |
धीरे धीरे हमें बुधई के आवाज की आदत लग गई क्यों कि कोई भी आता तो बुधई आवाज जरूर देता था | बुधई को छोटे छोटे पिल्लै पालने का भी सौक था और हम दिन भर उन पिल्लों के साथ खेला करते थे | बुधई के नरमदिली और पिल्लों के प्रति उसका प्यार हमें देख कर अच्छा लगता था |
पिल्लों के साथ साथ वो बकरिया भी पालता एक दिन एक बकरी बीमार हो गई तो रात भर दर्द से चिल्लाती रही बुधई से रहा नहीं गया और उसे मुक्त करने के लिए उसे मौत के हवाले करा दिया | तम्बाकू खाना बुधई का सौक था |
दिन गुजरते गए उसके बेटे बड़े हो गए बेटियों कि शादी हो गई | एक दिन बहुत ठण्ड हो रही थी उसके पास स्वेटर नहीं था तो पापा ने उसे अपना नया स्वेटर दिया वो ख़ुश हो गया दो तीन साल गुजर गए फिर एक दिन सुनने में आया कि बुधई बहुत बीमार हो गया और अब सायद ऊपर से बुलावा आ चूका था | साम हो गई उसके बीबी बच्चे सभी उसके पास बैठे हुए थे बुधई कि आवाज नहीं निकल रही थी परन्तु थोड देर में उसने आवाज दी जावो सब लोग खाना बना के खा लो मै ठीक हूँ |
सब लोग अस्वस्त होकर खाना बनाने के लिए चले गए थोड़ी देर बाद खाना खा के वापस आये तो बुधई को आवाज देने लगे पर बुधई ने मुह न खोला | डॉक्टर को बुलाया गया तो बुधई को मृत घोषित कर दिया गया |
सभी रोने लगा हमें खबर लगी तो हम सब दौड़े दौड़े आये और रोने का मंजर सुबह तक चलता रहा |
आज हमारे बीच बुधई नहीं है अब जब पापा आते है तो हम बुधई को जरूर याद करते है |