Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2012

Dard E Tanhai

तन्हाई मुझे लगता है की मेरे पास कोई है जो हमेशा तो नहीं पर अकेले में मिलती है | यह और कोई नहीं मेरी तन्हाई है ,मेरा हमदम दोस्त नहीं जनता मै कौन है | पर ये तन्हाई करमजली मेरी सारी दास्ताँ बयां करती है | तन्हाई मुझसे कहती है ये करलूं वो करलूं कभी ख़ुशी के पल तो कभी आंसू भर लूं | मेरी तन्हाई मुझे रोज सताती है , न चाहते हुए भी होने का अहसाश कराती है | कभी बिस्तर पर तो कभी कंप्यूटर स्क्रीन पर भी नजर आती है | कभी कभी तो भीड़ भाड़ में भी नजर आती है | लाख कोसिस की कि दूर हो जाये मेरी तन्हाई | पर जितना दूर करता हूँ उतने करीब हो जाती है तन्हाई | एक दिन मेरी तन्हाई से हो गया मेरा समझौता | तन्हाई ने कहा मेरे यार लगता है तुम हो मुझसे बहुत दुखी | तुम्हे तुम्हारी तन्हाई का वास्ता बताती हूँ एक रास्ता | तन्हाई के कहने पर मैंने कुछ ही दिनों में करली शादी | मैंने तन्हाई का अदा किया सुक्रिया कि उसने मुझे नै राह दी | कुछ दिन तो बहुत अच्छा लगा बिना तन्हाई के | अभी तक कानो में गूँज रहे थे सुर सहनाई के | सब कुछ मानो स्वर्ग सा मिल गया | होठों में मुस्कराहट दिलों में फूल खिल गया | पर ...

Unemployment

बेरोजगारी मेरी चाह है येही की मेरी कविता में दम हो , थोड़ी ख़ुशी ,थोड़ी हंसी और मरहमी गम हो | बात है उनकी जिन्हें है किसी की तलास , करते है कोसिस नहीं छोड़ते आश | भरतें है आवेदन देतें है इन्तहान लेकर एक आशा , फिर आता है परिणाम हाथ आती है निराशा | बड़े देते है अस्वासन कि बेटे हिम्मत मत हार , कोसिस कर बार बार | यूँ तो ढांढस बढ़|ने का सिलसिला चलता ही रहता है , सबकुछ हो गया ख़त्म मै हो गया पूरी तरह से बेरोजगार अंत में ऐसा लगता है | फिर एक दिन पुस्तकालय में जा कर दो लाइन पढता हूँ जो कि मै आपको अपने सब्दो में बयां करता हूँ | "गर न मिले नौकरी तू फिर भी बन बन्दा , छोड़ दे ये नौकरियां कर ले कोई धंधा " पुस्तकालय से बहार निकला तो एक भिखारी कटोरा लिए खड़ा था | पीछा छुड़ाने के लिए मैंने उससे कहा जाओ बाबा छुट्टे नहीं है , बाबा बोले बेटा दस रूपये दान कर दो तो छुट्टे मिल जायेंगे | मै बोला दस तुझे दूंगा तो मै क्या करूँगा , ९० रूपये में तो ९ दिन कट जायेंगे १० वे दिन क्या करूँगा | बाबा बोले बेटे तेरा तो बुरा हाल है बेरोजगारी कि तू एक बड़ी मिसाल है | मुझे आई थोड़ी सरम दिमाग हो गया गरम ,...

Imagine of Soul

आत्मा अगर एक पल के लिए हम यह सोचे की परमात्मा है ही नहीं | इस्वरीय दुनिया का कोई जगत है ही नहीं तो वैज्ञानिक दृष्टी से आत्मा कुछ भी नहीं है | शरीर के अन्दर आत्मा न होकर एक ऐसी उर्जा होती है जो उसने भ्रूणावस्था में प्राप्त की होती है | वह उर्जा सुक्राणु और अंडाणु के मिलन पर ही बनती है और अवस्था के पश्चात नस्त हो जाती है मतलब शरीर उर्जा विहीन हो जाता है अर्थात मर जाता है |  वास्तव में यदि आत्माएं होती तो यथार्थता भूत भी होते रोज बहुत लोग मरते और अबतक बहुत सारे भूत हो जाते और रोज एक दो भूतों से मुलाकात भी हो जाती | अगर हम इस्वरीय दुनिया में विस्वास करे तो बहुत सारी बातें ऐसी होंगी जिसे आपने केवल सुना होगा पर देखा नहीं होगा | इस्वरीय दुनिया एक काल्पनिक संसार है जो हो भी सकता है नहीं भी | परन्तु विज्ञानी संसार सर्वथा सिद्ध है |

Manjil or Target

मंजिल यदि आपकी मंजिल जिसकी इच्छा आपने की है वो यदि मिल जाये तो आप जीवन भर खुस रहेंगे यदि आपको अन्छित मंजिल की प्राप्ति हो जाये तो खुसी के बहुत कम पल ही मिलेंगे इसलिए इंसान को हर बाधा , माया , मोह , लोभ , आदि छोड़कर अपनी इच्छित मंजिल को प्राप्त करनी चाहिए यदि आप कामयाब हो गए और आपको आपकी मंजिल मिल गयी तो टूटे हुए बंधन, माया, मोह सभी ब्याज के साथ वापस मिल जायेंगे |