Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2012

Example of real or true love

दोस्तों ये तस्वीर है राजस्थान से दोस्तों इस नन्हे बछड़े के आगे के दोनों पैर नहीं है फिर भी इस महिला ने इसे माँ का प्यार दिया है और एक बेटे के सामान ही इस पाल रही है दोस्तों जरा सोचे की न तो ये बछड़ा दूध देगा , न खेत जोतेगा.और न ही ये बछड़ा किसी भी तरह का कोई काम कर सकता है .....फिर भी उसे एक माँ का प्यार मिल रहा है बिना की स्वार्थ के.इसे कहते है सच्चा प्यार

Khajur tree

खजूर का पेड़ मेरा गाँव उत्तर प्रदेश में है मेरे घर के द्वारे एक बहुत बड़ा खजूर का पेड़ था । खजूर का पेड़ देखने में बहुत ही सुन्दर लगता था क्यों कि वो पेड़ बिलकुल सीधा था और 3 किलोमीटर दूर से दिखाई देता था मैं खजूर का पेड़ देख के लोगों को बताता था देखो वो रहा मेरा घर और मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता था । रोज चिड़ियों की चहक सुनाई देती थी बहुत अच्छा लगता था । और उसका फल तो बहुत ही मीठा था । एक दिन की बात है मेरे चाचा के एक दोस्त आये और बोले मै अपना घर बनवा रहा हूँ और मुझे एक सीधा लम्बा पेड़ चाहिए ए खजूर का पेड़ मेरे काम आ सकता है पहले तो मेरे चाचा ने मना कर दिया पर बहुत जोर देने के बाद वे मान गए । अगले दिन कुछ लोग आये और खजूर के पेड़ को काटने लगे । मैंने देखा तो मुझे बहुत दुख हुआ मैंने उन्हें बहुत रोका पर बड़ो के आगे मेरी एक न चली । थोड़ी देर में पेड़ कट के गिर गया । उसमे से बहुत सारी चिड़ियों के बच्चो की जान चली गई । मेरा पूरा द्वार सूना हो चूका था । उस बात का दर्द मुझे आज भी है पर किसी को मेरे दर्द का एहसास ही नहीं हुआ । मुझे मेरे पेड़ की बहुत याद आती है आज फिर याद आ गया वो लम्हा इसलिए...

Nice poem from RCMBusiness

This is very nice poem which I have taken form RCM Business .RCM Business is MLM Company which is very famous company. I like all poem written by T.C.Chhavda ji. . Trilokchand Chhavda ji is main persom of RCM Company.