दोस्तों ये तस्वीर है राजस्थान से
दोस्तों इस नन्हे बछड़े के आगे के दोनों पैर नहीं है फिर भी इस महिला ने इसे माँ का प्यार दिया है और एक बेटे के सामान ही इस पाल रही है
दोस्तों जरा सोचे की न तो ये बछड़ा दूध देगा , न खेत जोतेगा.और न ही ये बछड़ा किसी भी तरह का कोई काम कर सकता है .....फिर भी उसे एक माँ का प्यार मिल रहा है बिना की स्वार्थ के.इसे कहते है सच्चा प्यार