Skip to main content

Gupchup ilaj

गुपचुप इलाज

मेरा एक दोस्त था उसका नाम डीपू था | पढ़ने लिखने मे बहुत ही तेज था | दसवी और बारहवी मे तो बहुत अच्छे नंबर से पास हुआ | अब स्नातक की डिग्री कर रहा था | एक दिन उसको हल्का बुखार हो गया मैने उससे कहा जाकर डॉक्टर को दिखा दो | पर वो नही गया और घर पर ही कोर्सीन लेकर खा लिया |


सुबह उसका बुखार ठीक हो गया | वो बोला देखा कुछ नही था एकदम चनगा हो गया हूँ | कुछ भी हो तो वो ऐसे ही दवाई खाकर ठीक हो जाता था |

ऐसे ही काफ़ी दिन तक चलता रहा | वो कमजोर होता जा रहा था | अभी वो होस्टल मे अकेले ही रहता था | एक दिन तो हद हो गई वो द्वा लेता तो बुखार उतर ही नही रहा था |

बुखार आता तो खुद द्वा ले लेता तो बुखार उतर जाता पर फिर हो जाता | ऐसे ही एक महीने तक चलता रहा | एक दिन वो बेहोश हो गया तो दोस्तो ने उसे हॉस्पिटल पहुचा दिया | पर उसकी हालत खराब होती जा रही थी | उसके मम्मी पापा भी आ गये | सभी परेसांन हो रहे थे की अचानक ए कैसे हो गया |


डीपू होश मे ही नही आ रहा था इसलिए कुछ पता ही नही चल पा रहा था | डीपू को एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल मे शिफ्ट किया जा रहा था पर कोई फ़ायदा नही हो रहा था |


फिर थोड़ी देर बाद डीपू होश मे आया तो पता चला उसने कुछ द्वा खा लिया तब से हालत खराब हो गई है लेकिन फिर डीपू बेहोश हो गया | आनन फानन मे उसे और बड़े हॉस्पिटल मे शिफ्ट किया गया पर डॉक्टर ने कहा की अब बहुत देर हो गई है |

डीपू की मौत हो गयी |

ये एक सत्य घटना है | मेरी लोगो से गुज़ारिश है की यदि आप ज़रा सा भी बीमार है तो कृपया अपना इलाज खुद ना करके तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और अपनी जान बचाएँ |

Popular posts from this blog

Village vs city in form of poem

Sanskrit word meaning in Hindi for Profession,vegetables and other things

Ajgar ki fitrat , The moral story in Hindi