Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2014

Das paise ka mela

दस पैसे मेरे घर के पीछे एक गरीब परिवार रहता था ।  उसके मालिक का नाम बुधई था  जो कि अब इस दुनिया में नहीं है ।  बुधई के ३ बेटे और दो बेटी थी । एक बेटी का नाम अमृता था ।  हमारे गाव में हर साल एक मेला लगता था । उस बार भी मेला लगा । अमृता पैसे मांगने लगी पर बुधई के पास सिर्फ दस पैसे ही थे । बुधई ने अमृता को दस पैसे दे दिए । अमृता मेला घूमने लगी एक दुकान पे समोसा था उसने दस पैसे देकर  कहा समोसा दे दो दुकानदार ने कहा एक समोसा पचास पैसे का है ।  यह सुनकर अमृता  आगे बढ़ गई । दूसरी दुकान पर नमकीन माँगा तो दुकानदार ने बहुत थोडा सा नमकीन दिया अमृता बोली बस इतना सा।  अरे मेरा पैसा वापस कर दो इतना थोडा सा नहीं चाहिए । ऐसे ही थोड़ी देर चलता रहा अमृता  ने दस पैसे में पूरे मेले का मजा लिया फिर भी दस पैसा अभी ज्यों का त्यों ही था ।  एक गरीब इंसान दस पैसे के मूल्य को भी समझता है और कम से भी आनंद ले सकता है । ऐसे ही चलते चलते एक दुकानदार ने दस पैसे में नमकीन थोड़ी ज्यादा दे दी तो अमृता ने ले लिया और दस पैसे भी खर्च हो गए ।  आज भी वो पल मुझे याद ...