एक चुटकुला में शेयर करता हूं ज्यादातर लोगों ने उसके बारे में सुना भी होगा बच्चे बार-बार बोलते हैं मुझे चुटकुला सुनाओ मेरे मन में विचार आया क्यों ना चुटकुले को शेयर कर दिया जाए तो जो बच्चे मुझसे चुटकुले सुन नहीं सकते कम से कम पढ़ ले.
एक जगह हिंदुस्तान का बॉर्डर था बॉर्डर के उस पर पाकिस्तानी भाई रहता था और बॉर्डर के इस पार हिंदुस्तानी भाई रहता था. पाकिस्तानी भाई ने एक मुर्गी पाल रखी थी. उसकी मुर्गी रोज अंडा देती थी पाकिस्तानी भाई अंडे को उबाल कर खा जाते थे, मुर्गी एक दिन बॉर्डर के दीवार पर बैठी हुई थी अंडा देने जा रही थी मगर मुर्गी की पूंछ हिंदुस्तानी भाई की तरफ थी हिंदुस्तानी भाई ने देखा कि मुर्गी अंडा देने वाली है तो उन्होंने हाथ लगा कर अंडे को ले लिया|
पाकिस्तानी भाई आज सोच में पड़ गया कि आख़िर उसकी मुर्गी ने अंडा क्यों नहीं दिया तो उन्होंने हिंदुस्तानी भाई को पूछा क्या तुमने मेरी मुर्गी को अंडा देते हुए देखा हिंदुस्तानी भाई ने कहा मुर्गी ने अंडा दिया और मैंने ले लिया तो पाकिस्तानी भाई ने कहा मेरी मुर्गी थी तो अंडा मेरा अंडा मुझे दे दो तो हिंदुस्तानी भाई ने कहां उसकी पूछ मेरे तरफ थी इसलिए अंडा मेरा हुआ अंडा को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया.
हिंदुस्तानी भाई के मन में एक विचार आया उन्होंने कहा ऐसा करते हैं , मैं तुम्हें दो थप्पड़ मारूंगा और तो मुझे दो थप्पड़ मारना जिसका थप्पड़ ज्यादा तेज होगा वह जीत जाएगा और अंडा उसका पाकिस्तानी बोला ठीक है तो हिंदुस्तानी भाई ने बोला तैयार हो जाना मैं हाथ को ठीक करके आता हूं. हिंदुस्तानी भाई ने अपने हाथ में अच्छी मालिश की और एक थप्पड़ जोर से दिया थप्पड़ पड़ते ही पाकिस्तानी भाई जमीन में लौटने लगे किसी तरीके से उठे हिंदुस्तानी भाई ने दूसरा थप्पड़ भी जड़ दिया 2 घंटे बाद पाकिस्तानी उठा बोला हिंदुस्तानी भाई अब मेरी बारी.
तू हिंदुस्तानी भाई ने कहा अरे भाई तो अंडे के लिए लड़ रहा है ना ऐसा कर तो यह अंडा ही रख ले मुझे नहीं चाहिए तेरा अंडा और पाकिस्तानी भाई को अंडा देखकर हिंदुस्तानी भाई अपने घर आ गया.हा हा हा हा हा हा हा.