Skip to main content

Om Sai Namah

ॐ साईं नमः
Sai Baba


इस संसार में बहुत से लोग है जो भगवान को मानते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो नहीं मानते है कहते है सब कर्म करने से ही मिलता है लेकिन यह भी सच है कि इस दुनिया में कुछ ऐसे इन्सान है जो भगवान को सब कुछ मानते है और भगवान का नाम रटते ही सारे दुःख गायब से प्रतीत होने लगते है | आप साईं बाबा को ही देखें उनका नाम लेते ही जैसे मन को शांति सी मिलती है | हमें साईं बाबा का ब्रत नौ गुरुवार को सच्चे मन से रखना चाहिए | साईं बाबा उसपर अपनी कृपा जरुर बरसाते है | मन में धैर्य रख के अपनी इच्छा साईं बाबा के सामने प्रकट करें या उपवास रखे | धीरे धीरे आपके कस्ट दूर हो जायेंगे आप खुश नजर आने लगेंगे |

आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएँगी लेकिन साईं बाबा का जब हम नौ ब्रत रखें और उनका नवें गुरूवार को उद्यापन करना चाहिए इसमें दीन दुखियों और गरीबों को आप अपनी यथा सकती अनुसार भोजन कराएँ और उनका साईं बाबा कि किताब खरीदें और अपने सगे सम्बन्धी और दोस्तों बाट दे तो साईं बाबा उससे खुश होकर उसकी इच्छा पूरी करतें है |

बहुत से ऐसे लोग है जिनकी अपनी कुछ समस्याएं या इच्छाएं होती है तो उसे इस ब्रत को रखे तो उसका साईं बाबा जरुर कल्याण करेंगे | इसलिए संसार में भगवान को मानना चाहिए क्योंकि कही न कही तो भगवान जरुर है और हम पर नजर रखते है |
ॐ साईं नमः

Popular posts from this blog

Village vs city in form of poem

Sanskrit word meaning in Hindi for Profession,vegetables and other things

Raigad fort visit, the capital of Chhatrapati Shivaji Maharaj

Raigarh Fort  was built by Chandrarao Mores in 1030 AD. I visited this fort and enjoyed much more.