ब्यापार का मुखौटा
हमने सिरमौर जिन्हें बनाया था
बनाके सूरमा सीने में बसाया था
विभूषित किया था अनगिनत उपाधियों से
पुरस्कृत किया था अर्जुन पुरस्कारों से
प्रतिस्था के सोपान पर जिन्हें बिठाया था
हाथों में जिनके तिरंगा मुस्कराया था
अपार जनता से था जिनका अस्तित्व जगमगाहट
तानकर करतल ध्वनी करती थी जिनका स्वागत
तालियों से होता था अभिनन्दन अनुनाद गडगडाहट
हमारे हिरदय कुसुम हमारे भास्कर ध्रुव तारे थे
जब वो विजयी हो दिवाली पोंगल मानते थे
उनकी जीत अपनी जीत माना था
पराजय में भी सान्तवना प्रेरणा का स्वर उभरता था
जिस पैसे से मिल सकती थी रोटी मिट सकती थी भूंख
उन खिलाडियों के दर्शनार्थ टिकट ख़रीदा था
आह क्या खेल खेला हमारे
उनका खेल अब हमारे मन पर है एक कुठाराघात
आह क्या खेल खेला हमारे
उनका खेल अब हमारे मन पर है एक कुठाराघात
जहाँ जीत थी वहां हरे नपुंशक बनकर
अपनी जीत का सौदा किया हमें हार देकर
इमान बेचीं अपनी हमारी भावनाओं का सौदा किया
झोली भरली अपनी सोने से कैसा विस्वासघात किया
उनका खेल महज एक दिखावा है
देश के नाम पर कलंक , निर्लज्जता एक छलावा है
उनका खेल महज एक दिखावा है
देश के नाम पर कलंक , निर्लज्जता एक छलावा है
सरम से डूबना तो दूर वे अपनी बेशर्मी का भी सौदा करते
कलंकित होकर भी सुर्ख़ियों में छाये रहते
मैच फिक्सिंग के विकास पर बढ़ बढ़ के देते भासन
न बन सके अब तक वे सामाजिक चेतना का कोपभाजन
गलबहियां डालें सुन्दरियों के लीं पेप्सी के प्रचार में
सी बी आई जब डाले छपा सोना निकले इनकी तिजोरिओं में
यहाँ कोई न्याय नहीं सबकुछ है उल्टा पुल्टा
मुर्दों को जिन्दा बनाये जिन्दो को मुर्दा
धरती गगन में अराजकता का बोलबाला है
धरती गगन में अराजकता का बोलबाला है
जिन गद्दारों के गलों में होती थी रस्सी
वह आज भी निश्चिंत बेदाग घूमता है
यहाँ के शाशक नेता भी कुछ कम नहीं है
ये खिलाडियों से भी बढ़कर है
जनता है भूखी नंगी फुटपाथ रिक्शा झुरिओं सूखी हड्डियाँ
उधर थिरकन मदिरा वासना और नर्तकियां
जवानों की मिलती कारगिल में गोली
इन्हें गुनगुने गद्दे की नरमी
सर्वहारा को भरी पड़ रही है रोटी
इनको हल्का पड़ रहा है सोना
बह जाये निह्स्शायों का चमचा पतीला बाढ़ में
पर ये करते मौजमस्ती पंचसितारों में
त्रस्त है किसान करता है खुदकुशी
ये करते बहस इलेक्ट्रोनिक गाँव अंतहीन दिवसपनो की
बन अमानुष रहते कौवे से चौकन्ने
बन अमानुष रहते कौवे से चौकन्ने
ये प्रसव पीड़ा करुना ममता का सौदा करते है
जो पैदा न हुआ उस पर भी इनकी काली नजर
ये नन्हे मुन्नों अबलाओं दर्द विवास्ताओं का भी सौदा करते है
करते मंदिर मस्जिद का सौदा सौदा चर्च गुरुद्वारों का
करते मंदिर मस्जिद का सौदा सौदा चर्च गुरुद्वारों का
राम के नाम का सौदा सौदा आजाद भगत सुभाष के बलिदान का
करते प्रतीक्षा कब किसी को दावानल लपेटे
कब टूटे कोई पुल भीषण भोकंप बाढ़ आये
कोई घायल जवान देश की बेदी पर मिट जाये
इनके लिए तो ये है सिर्फ सुअवसर सांत्वना के
इनके लिए तो ये है सिर्फ सुअवसर सांत्वना के
मगरमछी अश्रु दिखने अपना मन बहलाने के
ये मनुष्य की बेदना करह का भी सौदा करते है
करते लुटेरों से सुदा सौदा मौत के सौदागरों से
देते लछेदार भासन हिंदी भाषा के उत्थान देशप्रेम के
आड़ में कर लेते है सौदा जातिधर्म भाषा के ही नाम से
देते लछेदार भासन हिंदी भाषा के उत्थान देशप्रेम के
आड़ में कर लेते है सौदा जातिधर्म भाषा के ही नाम से
अब तो दिशाहीनता कुछ है इसकदर
सर्वत्र है कुसंस्कृत प्रचंड हलचल
सत्य क्या है असत्य क्या है पाप क्या पुण्य क्या
विवेक बुद्धि न्याय की नहीं कोई खबर
अब जब तक अवतार न होगा
भ्रस्ट सौदों का अंत न होगा
ध्यान धारणा योग की बजती थी जहाँ डंका
उस पवन भूमि का कलंक न धुलेगा
अब जब तक कृष्ण अवतार न होगा
इस धरा का तार न होगा
सत सुन्दर शिव की थी जो बगिया
उस भारत माँ का उद्धार न होगा
जब तक तेरा अवतार न होगा
इस मात्रभूमि का तार न होगा
जय हिंद जय भारत