सरोज सरोज एक संघर्ष का नाम था ? सरोज एक लड़की थी जिसकी शादी के १ साल ही हुए थे और उसके पति की डेथ हो गई थी । सरोज अब टूट सी गई थी । अडोस पड़ोस के लोगों ने समझाया जिंदगी जीने के लिए है उसे जाया मत करो । सरोज १० वी पास थी तो उसने अपनी पढाई फिर से शुरू की किसी तरह से १२ वी की परीक्षा पास की फिर टीचींग का कोर्स कर लिया और एक दिन अध्यापिका बन गई । जिंदगी अब कुछ अच्छी लगने लगी । घर में कोई जेंट्स नहीं था और सभी बहनो की शादी थी । खेती भी थी । सरोज की एक बहन की ४ बेटी थी । सरोज की बहन का नाम सुमित्रा था । सुमित्रा का पति जुवारी था एक दिन वो सब कुछ जुए में हार गया । तो सुमित्रा भी सरोज के साथ रहने लगी एक दिन सुमित्रा के पति की भी डेथ हो गई क्योंकि उसे कैंसर हो गया था । अब सरोज ने सुमित्रा और उसकी बेटियों की जिम्मेदारी अपने सर ले लिया । सबको पढ़ाया लिखाया और धीरे धीरे ३ बेटियो की शादी भी करवा दी । सरोज अब नौकरी से रिटायर हो गई थी । उसकी अब एक ही इच्छा बाकी थी की किसी तरह से चौथी बेटी की...