Skip to main content

Posts

T -20 world cup 2014 final Srilanka vs Bharat

टी २० वर्ल्ड कप २०१४  फाइनल (श्रीलंका ,भारत ) आज ६ अप्रैल २०१४ को टी २० वर्ल्ड कप २०१४ का फाइनल मैच हुआ जो कि भारतियों के लिए एक बुरा दिन साबित हुआ । श्रीलंका बड़ी आसानी से यह मैच जीत लिया । इस मैच को जीतने के लिए भारत को ५० रन कम पड़ गए । इस मैच को रहाणे और युवराज सिंह एक कमजोर कड़ी के रूप में साबित हुए । २२ गेंदो में सिर्फ ११ रन अगर २२ गेंदो पर २२ रन भी मारे होते तो कहानी कुछ और ही होती । उसके बाद जब रैना को आना चाहिए तो धोनी ने आकर ८ बाल ख़राब कर दी । कुल मिला के ऐसा लग रहा था जैसे मैच फिक्स हो इसलिए उनके बल्ले में जंक  लग गया । विराट कि कोसिस अच्छी थी पर ख़राब सपोर्ट के चलते सब पर पानी फिर गया । गेंदबाजों ने कुल मिला के अच्छा किया पर रन कम होने के कारण कुछ नहीं हो सका ।   कुल मिलकर यह मैच दर्द भरा रहा ।  फिर भी श्रीलंका कि टीम को टी २० वर्ल्ड कप २०१४  जीतने के लिए हार्दिक बधाई ।

Das paise ka mela

दस पैसे मेरे घर के पीछे एक गरीब परिवार रहता था ।  उसके मालिक का नाम बुधई था  जो कि अब इस दुनिया में नहीं है ।  बुधई के ३ बेटे और दो बेटी थी । एक बेटी का नाम अमृता था ।  हमारे गाव में हर साल एक मेला लगता था । उस बार भी मेला लगा । अमृता पैसे मांगने लगी पर बुधई के पास सिर्फ दस पैसे ही थे । बुधई ने अमृता को दस पैसे दे दिए । अमृता मेला घूमने लगी एक दुकान पे समोसा था उसने दस पैसे देकर  कहा समोसा दे दो दुकानदार ने कहा एक समोसा पचास पैसे का है ।  यह सुनकर अमृता  आगे बढ़ गई । दूसरी दुकान पर नमकीन माँगा तो दुकानदार ने बहुत थोडा सा नमकीन दिया अमृता बोली बस इतना सा।  अरे मेरा पैसा वापस कर दो इतना थोडा सा नहीं चाहिए । ऐसे ही थोड़ी देर चलता रहा अमृता  ने दस पैसे में पूरे मेले का मजा लिया फिर भी दस पैसा अभी ज्यों का त्यों ही था ।  एक गरीब इंसान दस पैसे के मूल्य को भी समझता है और कम से भी आनंद ले सकता है । ऐसे ही चलते चलते एक दुकानदार ने दस पैसे में नमकीन थोड़ी ज्यादा दे दी तो अमृता ने ले लिया और दस पैसे भी खर्च हो गए ।  आज भी वो पल मुझे याद आता है तो मुस्कराहट निकल जाती है क्यों कि पूरे मेले मे

How to calculate days in February month in the year

कोई भी साल का नंबर अगर ४ से पूरी तरह विभाजित है तो उस साल में फरवरी में २९ दिन होंगे नहीं तो २८ दिन ही होंगे। जैसे कि २१०० को अगर ४ से विभाजित करेंगे तो जवाब आयेगा ५२५ तो २१०० साल के फरवरी में २९ दिन होंगे ।

Gupchup ilaj

गुपचुप इलाज मेरा एक दोस्त था उसका नाम डीपू था | पढ़ने लिखने मे बहुत ही तेज था | दसवी और बारहवी मे तो बहुत अच्छे नंबर से पास हुआ | अब स्नातक की डिग्री कर रहा था | एक दिन उसको हल्का बुखार हो गया मैने उससे कहा जाकर डॉक्टर को दिखा दो | पर वो नही गया और घर पर ही कोर्सीन लेकर खा लिया | सुबह उसका बुखार ठीक हो गया | वो बोला देखा कुछ नही था एकदम चनगा हो गया हूँ | कुछ भी हो तो वो ऐसे ही दवाई खाकर ठीक हो जाता था | ऐसे ही काफ़ी दिन तक चलता रहा | वो कमजोर होता जा रहा था | अभी वो होस्टल मे अकेले ही रहता था | एक दिन तो हद हो गई वो द्वा लेता तो बुखार उतर ही नही रहा था | बुखार आता तो खुद द्वा ले लेता तो बुखार उतर जाता पर फिर हो जाता | ऐसे ही एक महीने तक चलता रहा | एक दिन वो बेहोश हो गया तो दोस्तो ने उसे हॉस्पिटल पहुचा दिया | पर उसकी हालत खराब होती जा रही थी | उसके मम्मी पापा भी आ गये | सभी परेसांन हो रहे थे की अचानक ए कैसे हो गया | डीपू होश मे ही नही आ रहा था इसलिए कुछ पता ही नही चल पा रहा था | डीपू को एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल मे शिफ्ट किया जा रहा था पर कोई फ़ायदा नही हो रहा था |

Happy New Year 2016

नया साल मुबारक हो २०१६ आप सभी दोस्तो को मेरी तरफ से नया साल मुबारक हो | मुझे याद है बचपन मे हम अपने हाथो से कार्ड बनाकर दोस्तो मे बाँटा करते थे | कोई कविता लिखकर देता था तो कोई गिफ्ट | उस समय का जुनून ही अलग था नया साल मनाने का | आज भी लोगो मे जुनून होता है पर कोई पार्टी मे जाता है कोई कुछ और करता है | खैर आप लोग जो भी करे दिल से करे मज़ा ज़रूर आएगा | जोश को कायम रखे और दिल को जवान | मेरी भगवान से प्रार्थना है की आप सभी के घरों मे रौनक आए | नये साल का हार्दिक अभिनंदन|