सौदागर मुझे याद है एक फिल्म की कहानी नाम है सौदागर । में पुराने सौदागर फिल्म की बात कर रहा हूँ । जिसमे अमिताभ बच्चन और नूतन है । कहानी एक दम छोटी है पर है बड़ी असरदार । नूतन जो की गुड बनाने की कला अच्छी तरह से जानती थी । अमिताभ ने उससे शादी की और दिन दूना रात चौगुना आमदनी होने लगी । अच्छा खासा पैसा आने लगा । खूब गुड बिकने लगा । पर इसी बीच अमिताभ का दिल एक दूसरी औरत पर आ जाता है । जो पैसे उसने नूतन की मेहनत से कमाए थे दूसरी औरत को पाने में लगा दिए और नूतन को तलाक दे देता है । लेकिन दूसरी औरत को गुड बनाना नहीं आता था । उसका गुड बिकना बंद होने लगा । उधर नूतन ने नादिर मिया से निकाह कर लिया । वक्त गुजरता गया अमिताभ की माली हालत ख़राब होने लगी । अब उसे नूतन की जरूरत फिर से होने लगी तो फिर पहुच गया माफ़ी मांगने । नूतन ने साबित कर दिया की एक औरत का दिल बहुत बड़ा होता है उसने अमिताभ को माफ़ कर दिया और उसके लिए फिर से गुड बनाने लगी । मुझे लगता है की इस फिल्म में अमिताभ को माफ़ी नहीं मिलनी चाहिए थी क्यों की उसने जिस तरह से नूतन का दिल तोडा था वो माफ़ी के काबिल नहीं । मतलब निकलने से
Knowledge Sharing from life experience ,Interesting incidents,short stories,philosophy,Legend,Life and Death Research,My life events sharing etc.