Skip to main content

Posts

Cellular jail photos

Cellular jail photos

Byapaar ka mukhauta

ब्यापार का मुखौटा  हमने सिरमौर जिन्हें बनाया था  बनाके सूरमा सीने में बसाया था  विभूषित किया था अनगिनत उपाधियों से  पुरस्कृत किया था अर्जुन पुरस्कारों से  प्रतिस्था के सोपान पर जिन्हें बिठाया था  हाथों में जिनके तिरंगा मुस्कराया था  अपार जनता से था जिनका अस्तित्व जगमगाहट  तानकर करतल ध्वनी करती थी जिनका स्वागत  तालियों से होता था अभिनन्दन अनुनाद गडगडाहट  हमारे हिरदय कुसुम हमारे भास्कर ध्रुव तारे थे  जब वो विजयी हो दिवाली पोंगल मानते थे  उनकी जीत अपनी जीत माना था  पराजय में भी सान्तवना प्रेरणा का स्वर उभरता  था  जिस पैसे से मिल सकती थी रोटी मिट सकती थी भूंख  उन खिलाडियों के दर्शनार्थ टिकट ख़रीदा था  आह क्या खेल खेला हमारे  उनका खेल अब हमारे मन पर है एक कुठाराघात  आह क्या खेल खेला हमारे  उनका खेल अब हमारे मन पर है एक कुठाराघात  जहाँ जीत थी वहां हरे नपुंशक बनकर  अपनी जीत का सौदा किया हमें हार  देकर  इमान बेचीं अपनी हमा...

The line of construction and destruction

The line of construction and destruction  हम घरों में हो तो जैसे भूकंप आये  ट्रेन में हो तो कहीं बम न फूट जाये  विमान में हों तो कब धमाका हो जाये  कहीं क्रिया कलाप में कुछ मिस न हो जाये  स्पर्श के रोमांस में कहीं जनाजा ही न निकल जाये आलिंगन में ही कहीं हो न जाये हम ध्वस्त  बीबी ही न हो कहीं आत्मघाती दस्ते की सदस्य  हर वक्त एक खतरा बना रहता है  निर्माण में जैसे विनाश छुपा रहता है निर्माण विनाश की रेखा कितनी पतली हो गई है फिजा बन चुकी है की हम सहमे फूलों से  तूफानी झंझावात का अंदेशा हो शीतल झोकों से  हंसी हो गई दानवी अट्टहास  मुस्कान विषैली सी  संगीत भोंडा राग बेसुरे  सब्नम बन चुकी एक बूँद आग की  अमृत में विष जीवन में मृतु  साम्यावस्था से है हम परे  सर्वत्र घृणा अवसाद आतंक के खतरों से है हम घिरे  पाप कोई करे पर सभ्यता निर्दोष बच्चे मानवता मरे  अडिग धरती लगती एक बारूद का ढेर  छाया मौत का सन्नाटा  घरों इमारतो भब्य महलों में फैला एक मौत का साया...

Lunar eclipse images June 2011

Lunar eclipse images

antriksh se avaaj aai

अन्त्ररिक्ष से आवाज आई  आवाज आई आप एल.आई .सी. एजेंट है  एजेंट ने कहा हाँ उसने उस आवाज से पूछा क्या आप एल.आई .सी. करवाओगे  आवाज आई हाँ जल्दी अवश्य और अभी  एजेंट ने कहा आप की उम्र ?  आवाज आई ३१ वर्ष  आप के बच्चे उनकी उम्र ? २ बच्चे उम्र ५ और २ वर्ष  बेहद प्यार करता हूँ उनसे  वे मेरे सूरज मुखी है सूरज से है बढ़के  मेरे जीवन वाटिका के है वे अनमोल फूल  आप की पत्नी उनकी उम्र ? उम्र २९ बहुत ही सुशिल सभ्य नारीत्व में श्रेष्ठ  मेरी अपूर्णता को जो सवाँरे सरोहे  मेरी आशाओं की है दीपक  चाँद सी शीतलता बर्षाये मई उसमे  हूँ वह मुझमे  सब कुछ है ब्रह्ममय  एजेंट ने पूछा आप धूम्रपान मद्यपान   करते हैं  आवाज आई नहीं एजेंट हुआ अतिप्रसन्न  क्या आप मुझे अपना पता देंगे  कृप्या आप बताओगे आप कहाँ है  आवाज आई वैसे तो मै सीमाओं की रक्षा करने वाला प्रहरी हो सकता हूँ या किसी लड़ाकू विमान का जांबाज चालक हो सकता हूँ फिलहाल मै इन दोनों में से कोई...

Money Money and Money

पैसा पैसा और पैसा पैसा ऐसी चीज है जो पूरी दुनिया को संचांलित करती है किसी को ख़ुशी तो किसी के लिए गम है पैसा. सभी जितना पैसे से प्यार करते है उतना न तो भगवन और न ही किसी अपने को क्यों की सबके लिए प्यार भी है पैसा . इतना तो हम सभी जानते है की दुनिया की हर एक वस्तु पैसे के ताकत से कड़ी की गई है यहाँ तक की पैसे से जिंदगी और जान तक की भी सौदेबाजी होती है . पैसा है तो सुकून है सन्ति है भूखो को रोटी पाने के लिये भी पैसे देना पड़ता है वर्ना भूंखे ही सोना पड़े. मै सोचता हूँ भगवान ने पैसे को इतनी ताकत क्यों दे दी जिससे उसकी ही कीमत कम हो जाये सायद इसके पीछे भी कोई रहस्य होगा. पैसा एक ऐसी चीज है जो जितना भी हो कम ही लगता है दिल करता है थोडा और बढ़ जाये इसलिए हम थोडा और के चक्कर में दौड़ते जाते है पर थोडा और तो पूरा ही नहीं पड़ता कभी वो तो थोडा का थोडा और ही रहता है. मै संक्षिप्त में बताना चाहता हूँ की पैसा क्या क्या करता है पैसा से खाना मिलता है खाना बनाने वाली मिलती है रोटी कपडा और मकान एंड दुकान मिलती है हर जरूरत की चीज जैसे साबुन तेल लोन गैस इत्यादि पैसे से मुर्ग मुसल्लम औ...

Ramlila of Cricket players in world cup 2011

खिलाडियों की रामलीला या वर्ल्ड कप २०११ कॉमेडी जैसे की हम सभी जानते है की वर्ल्ड कप २०११ भारत ने जीत लिया तो ऐसा लगा जैसे श्री रामचंद्र जी ने लंका जीत ली हो . हमने लंका तो जीत ली पर किस खिलाडी ने कौन सा रोल किया यह तो किसी ने बताया ही नहीं. मै बताना चाहता हूँ रामायण के मुख्या पत्र थे राम,लक्ष्मन,और हनुमान जी मेरे ख्याल से राम की भूमिका खुद सचिन ने निभाई और लक्ष्मण की भूमिका में रहे हमारे वीरेंदर सहवाग. जिन्होंने आखिरी लड़ाई वो है हमारे धोनी भाई रामायण में हनुमान जी ने अहिरावन को मार के आखिरी लड़ाई लड़ी थी तो धोनी ने आखिरी शोट मर के फ़ाइनल मैच जीता जो की एक मिशल बन गया. अहिरावन की भूमिका में रणदिव रहे . लंकापति नरेश की भूमिका में तो कुमार संगकारा जी थे जिन्हों ने जीजान से लड़ाई की परन्तु अंत में जीत तो राम की ही होनी थी कुम्भकरण की भूमिका में लसित मलिंगा के अलावा कोई नहीं जम सकता जिन्होंने अपने हावभाव से सभी को डरा दिया था . मेगनाथ की भूमिका महेला जैवार्दाने ने बखूबी निभाया और जमकर batting करके उन्होंने अपनी सकती का भरपूर एहसाश दिलाया. नल और नील की भूमिका में ग...