मुन्सिपलिटी ऑफिस मैं आप लोगों से १ घटना बताना चाहता हूँ जो हाल ही में घटित हुई मुझे मेरे बेटे की जन्म सर्टिफिकेट में एक सुधार करवाना था स्लैश के जगह पर १ हो गया था । मै पूरी बातें लिखता हूँ विस्तार से । मुन्सिपलिटी अफसर - क्या काम है । मैं - सर एक करेक्शन करवाना है । मुन्सिपलिटी अफसर - ठीक है दिखाओ । मै - ये लीजिये सर । मुन्सिपलिटी अफसर - कल आ जाओ रिकॉर्ड चेक करके बताऊँगा । अगले दिन में फिर गया । मुन्सिपलिटी अफसर - देखो मैंने रिकॉर्ड चेक कर लिया है फॉर्म में गलती थी । हॉस्पिटल वालों ने गलत लिख दिया था । मैं - ठीक है सर तो अब करेक्ट कर दीजिये । मुन्सिपलिटी अफसर - ठीक है पर एक तुम्हारा पासबुक और तुम्हारी पत्नी के बैंक पासबुक का ज़ेरोक्स लगेगा । कल ले के आ जाओ । मै घर आ गया पता चला वाइफ का तो बैंक अकाउंट ही नहीं है फिर मैंने वाइफ का तो बैंक अकाउंट खुलवाया । और एक सप्ताह के बाद फिर गया मुन्सिपलिटी ऑफिस। मैं - सर , ...