Skip to main content

Posts

My son Mundan ceremony dance clip

This is My son Mundan ceremony dance clip  you can watch free style dance from my relatives and friends. If you like do not forget to subscribe.

Tourist place Ganapatipule Beach Ratnagiri to visit

I am sharing herewith some images taken during Ganapatipule Beach Ratnagiri  visit . If you are planning 2 to 3 days then its best place to visit. Water on  beaches is very clean to take bath and do time pass on  beaches. Overview; Ganpatipule is a town on the Konkan Coast of western India. It’s known for its beaches, such as Ganpatipule Beach and nearby Aare Ware Beach. On Ganpatipule Beach, the centuries-old Swayambhu Ganpati Temple is a pilgrimage site and houses a large orange statue of Ganesh.

Chutkula on Hindustani bhai and Pakistani Bhai

एक चुटकुला में शेयर करता हूं ज्यादातर लोगों ने उसके बारे में सुना भी होगा बच्चे बार-बार बोलते हैं मुझे चुटकुला सुनाओ  मेरे मन में विचार आया क्यों ना चुटकुले को शेयर कर दिया जाए तो जो बच्चे मुझसे चुटकुले सुन नहीं सकते कम से कम पढ़ ले. एक जगह  हिंदुस्तान का बॉर्डर था बॉर्डर के उस पर पाकिस्तानी भाई रहता था और बॉर्डर के इस पार हिंदुस्तानी भाई  रहता था.  पाकिस्तानी भाई ने एक मुर्गी पाल रखी थी. उसकी मुर्गी रोज अंडा देती थी पाकिस्तानी भाई अंडे को उबाल कर खा जाते थे,   मुर्गी एक दिन बॉर्डर के दीवार पर बैठी हुई थी अंडा देने जा रही थी मगर मुर्गी की पूंछ हिंदुस्तानी भाई की तरफ थी हिंदुस्तानी भाई ने देखा कि मुर्गी अंडा देने वाली है तो उन्होंने हाथ लगा कर अंडे को ले लिया| पाकिस्तानी भाई आज सोच में पड़ गया कि आख़िर उसकी मुर्गी ने अंडा क्यों नहीं दिया तो उन्होंने हिंदुस्तानी भाई को पूछा क्या तुमने मेरी मुर्गी को अंडा देते हुए देखा हिंदुस्तानी भाई ने कहा मुर्गी ने अंडा दिया और मैंने ले लिया तो पाकिस्तानी भाई ने कहा मेरी मुर्गी थी तो अंडा मेरा  अंडा मुझे दे...

Government job, Bribe and Why

सरकारी नौकरी की तलाश बहुत लोगों को होती है. सरकारी नौकरी बहुत ही मुश्किल से मिलती है. अगर किसी को आसानी से मिल जाए तो बहुत ही अच्छा नहीं तो बिना घूस दिए सरकारी नौकरी नहीं मिलती मैं अपने दोस्त के बारे में बताना चाहता हूं सन 1990 में उन्होंने फार्मासिस्ट का कोर्स किया फार्मेसी का कोर्स पूरा करने के बाद जगह जगह पर नौकरी के लिए अप्लाई किया  कई जगह  तो घूस की बात भी की  लेकिन हर जगह काम बनते बनते रह गया उनकी उम्र 32 थी और अगर जल्दी ही सरकारी नौकरी नहीं मिलती तो सरकारी नौकरी के मिनिमम उम्र भी खत्म हो जाती है उन्होंने हार कर डॉक्टर की प्रैक्टिस शुरू कर दी किस्मत ने साथ दिया  कॉन्ट्रैक्ट बेस पर शिक्षामित्र की भी नौकरी मिल गई जो कि केवल ₹ 3500 पर महीना मिलता था फिर भी वह सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करते रहे और धीरे-धीरे उनकी उम्र 42  हो गई फार्मेसी में अचानक उनका नंबर आ गया सरकारी नौकरी के लिए अब जब उनका नंबर आ गया तो उनकी उम्र उस में बाधा हो गई लेकिन उन्होंने अप्लाई 32 वर्ष की उम्र में ही किया था तो उनका चांस बनता था उन्होंने मुकदमा किया 1 साल तक मुकदमा  लड़ा ...

A little story Managing Work on time

मैं एक छोटी सी कहानी के बारे में बताना चाहता हूं. जो कि मेरे बाबा के ऊपर हैं मेरे बाबा बहुत ही अकेले थे खेती करते थे घर का सारा काम करते थे एक मजदूर भी उनके साथ काम करता था 1 दिन की बात है खेत में जाना था बैलगाड़ी पर गन्ने को डालना था जो कि वह उनके अकेले की बस की बात नहीं थी. खेत पर गए वह बैलगाड़ी आई गन्ने को पहले काटना होता है उसके बाद उसका गट्ठर बनाना होता है और उसके बाद उसको बैलगाड़ी पर चढ़ाना होता है जो कि एक आदमी के बस की बात नहीं थी लेकिन उस जमाने में भी काम को निकलवाना उसका एक तरीका होता था | उसके बारे में सोचना पड़ता था कि कैसे किसी की मदद ली जाए ऐसे अगर किसी से कहो कि थोड़ा सा काम कर दो तो कोई सुनता नहीं था एक उनके फ्रेंड थे जो कि उनके साथ कभी कभी घूमा करते थे लेकिन उनसे कुछ काम कहो तो वह करते नहीं थे वह वहां से गुजरे तो बाबा ने सोचा क्यों ना कोई तरकीब लगाई जाए और उनकी सहायता ली जाए उनके दोस्त का नाम तख्ती लाल था बाबा  बोले कहां जा रहे हो |तख्ती लाल बोले    ससुराल जा रहा हूं यहां आओ आपसे बात करना है कितना खेती है तुम्हारे पास |तख्ती लाल ...

Corruption cleanup is required

 भ्रस्टाचार का भी सफाई अभियान होना चाहिए आज की डेट में भ्रस्टाचार कहा कहा है या कहे कहा नहीं है | सबसे ज्यादा भ्रस्टाचार  तो नेताओं में है उसके बाद सरकारी कर्मचारी जो हर एक सेवा में रिश्वत लेते है | अगर आप  मजबूर है तो आपका लुटना  तय है | मजबूरी का नाम महात्मा गाँधी यूँ  ही नहीं पड़ा मजबूर है तो काम निकलना तो अहिंशा को अपनाते हुए चुपचाप रिश्वत दे और अपना  कराएं ये ही दुनिया की रीति बन रही है | मोदी जी अकेले भ्रस्टाचार से लड़ रहे है कुछ लोग कंधे से कन्धा  मिला के चल रहे है हमारा भी फ़र्ज़ बनता है की जहा कमजोर कड़ी मिले हम मोदी जी तक पहुचाये और देश की सेवा में योगदान दें | नगर निगम में भ्रस्टाचार अगर कोई एक भी करेक्शन करना है जन्म सर्टिफिकेट में तो कम से  कम  १० चक्कर लगवाते है फिर इंसान हार के रिश्वत देता है तब काम होता है | रिश्वत लेने वालों की ये ख़ास पहचान है आपका का काम एक बार में हो जाए ऐसा सपने में भी मत सोचना | कोई सिग्नेचर चाहिए तो चपरासी रिश्वत लेता है | पुलिस वारीफिकेशन सर्टिफिकेट चाहिए तो  पैसे दो वारीफिकेशन नहीं होगा और सर्...

Clips During Village visit on Mundan ceremony of my Son to Remember

ये कुछ क्लिप है  जो मेरे पुत्र  मुंडन के समय ली गई है |  बैसाख पूजा की भी एक क्लिप है |                                                            मरी माता मंदिर कोड़ा फन  डांस   बैसाख पूजा गुब्बारा फन