सबकी पसंद थी पहली रामायण
मै कुछ बाते शेयर करना चाहता हूँ धारावाहिक रामायण जो रामानंद सागर ने बनाई थी. तब ये धारावाहिक सबकी पसंद बन गई थी सभी कम छोड़कर सब के सब रामायण देखते थे और अगर उस समय लाइट चली जाती थी तो लोग बड़ी बेसब्री से लाइट आने का इन्तजार करते थे अगर लाइट आ जाती थी तो जैसे जान में जान आ गई अगर लाइट नहीं आती तो जहाँ पर लाइट आती थी उनसे कहानी सुन लेते थे पर कहानी कोई मिस नहीं करता था.
मेरी पसंद के भाग थे जब धनुष टूटा और राम सीता विवाह हुआ , तड़का वध , खर दुसान वध,सीता हरण, जताएउ मरण ,हनुमान राम मिलन,बलि वध,लंका ढहन, कुम्भकरण मरण,
रावन मरण.
मेरे गाँव में तो रामायण देख के औरतो का हाल बेहाल हो जाता था जब राम सीता हरण के बाद विलाप कर रहे थे तो कुछ औरते बहुत रो रही थी की खुद भगवन रो रहे है.
हर एक भाग और अभिनय लोगों के दिलों में आज भी घर कर गया जाने क्या बात थी उस पुराने रामायण में जो आज भी बहुत याद आता है.
यही हाल सायद आप में से भी बहुत लोगों में होगी.
उसके बाद बहुत सारे रामायण धारावाहिक बने पर वो बात नहीं दिखी जो की पहली रामायण में थी.
मेरा रामानंद जी को सत सत प्रणाम.