वजह क्या है ?
यह क्या मिला खाली वक्त पर इसकी वजह क्या है ?
दोस्त तो बहुत है प्यार सभी से बराबर है इसने बुलाया तो चले गए उसने बुलाया तो नहीं गए वजह क्या है ?
डायरी उसके पास भी है और मेरे पास भी है उसकी डायरी में हिसाब किताब मेरी डायरी में दिल की बातें वजह क्या है ?
आज यार तुम सभी काम निबटा चुके हो फिर भी काम का टेंशन वजह क्या है ?
तुम यार दोस्तों से तो खूब गप्पे लड़ाते हो हँसते हो पर घर आते ही चुप हो जाते हो वजह क्या है ?
घर के जानवर को तो बहुत प्यार करते हो पर दुकान से किसी जानवर को गोस्त हँसते हुए कटवाते हो वजह क्या है ?
देश की आजादी में बहुत लोग सहीद हुए पर देश को आजाद कराया गाँधी जी ने वजह क्या है ?
ऐसी न जाने कितनी बातें है जिसमे एक ही प्रश्न उठता है कि वजह क्या है ?
यह क्या मिला खाली वक्त पर इसकी वजह क्या है ?
दोस्त तो बहुत है प्यार सभी से बराबर है इसने बुलाया तो चले गए उसने बुलाया तो नहीं गए वजह क्या है ?
डायरी उसके पास भी है और मेरे पास भी है उसकी डायरी में हिसाब किताब मेरी डायरी में दिल की बातें वजह क्या है ?
आज यार तुम सभी काम निबटा चुके हो फिर भी काम का टेंशन वजह क्या है ?
तुम यार दोस्तों से तो खूब गप्पे लड़ाते हो हँसते हो पर घर आते ही चुप हो जाते हो वजह क्या है ?
घर के जानवर को तो बहुत प्यार करते हो पर दुकान से किसी जानवर को गोस्त हँसते हुए कटवाते हो वजह क्या है ?
देश की आजादी में बहुत लोग सहीद हुए पर देश को आजाद कराया गाँधी जी ने वजह क्या है ?
ऐसी न जाने कितनी बातें है जिसमे एक ही प्रश्न उठता है कि वजह क्या है ?